ओके….सीओ ने अतिक्रमण की जांच की
21जीडब्लूपीएच8-अतिक्रमण की जांच करते सीओरंका(गढ़वा). अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर ने ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय सोनार मुहल्ला में अतिक्रमण की जा रही भूमि की जांच की. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि स्थल की मापी कर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने भूमि का अवैध अतिक्रमण करनेवालों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण नहीं […]
21जीडब्लूपीएच8-अतिक्रमण की जांच करते सीओरंका(गढ़वा). अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर ने ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय सोनार मुहल्ला में अतिक्रमण की जा रही भूमि की जांच की. अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि स्थल की मापी कर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने भूमि का अवैध अतिक्रमण करनेवालों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर उन्होंने कहा कि प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटायेगा. इस मौके पर पूर्व सरपंच भोला साव, राजेंद्र साव, चंद्रिका सोनी, अंबिका सोनी, संतोष प्रसाद, मदन खां आदि उपस्थित थे.