2…पैसा पहुंचाने गया था बलिंद्र
21जीडब्ल्यूपीएच11- इसी पत्थर से शव को बांधकर कुएं में डाला गया थागढ़वा. संवेदक बलिंद्र सिंह की हत्या अपराधी संगठनों ने की है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है. समाचार के अनुसार बलिंद्र सिंह तीन दिन पूर्व डेढ़ लाख रुपये लेकर किसी को देने अपने मोटरसाइकिल से रंका की ओर जाने की बात कही थी. […]
21जीडब्ल्यूपीएच11- इसी पत्थर से शव को बांधकर कुएं में डाला गया थागढ़वा. संवेदक बलिंद्र सिंह की हत्या अपराधी संगठनों ने की है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है. समाचार के अनुसार बलिंद्र सिंह तीन दिन पूर्व डेढ़ लाख रुपये लेकर किसी को देने अपने मोटरसाइकिल से रंका की ओर जाने की बात कही थी. उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था. बताया जाता है कि किसी अपराधी संगठन को बलिंद्र पैसा देने के लिए निकले थे. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो वर्ष से बलिंद्र सिंह कोई काम नहीं किये थे. लेकिन वे किसे पैसा देने गये थे यह बात किसी को नहीं पता है. विदित हो कि मेराल थाना क्षेत्र के रजहरा गांव निवासी बलिंद्र सिंह के पिता की दो दशक पूर्व नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. उसके बाद बलिंद्र गढ़वा में आकर रह रहे थे और ठेकेदारी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे. उनके संवेदक साथियों का कहना है कि किसी के साथ उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं थी कि कोई हत्या कर दे.