3….घटना दुर्भाग्यपूर्ण है: गिरिनाथ

21जीडब्ल्यूपीएच10- मामले की जानकारी लेते गिरिनाथ सिंह गढ़वा. हत्या की घटना के बाद अंत्यपरीक्षण के मौके पर पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि यह हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय वह कम है. उन्होंने क हा कि युवा संवेदक बलिंद्र सिंह काफी मिलनसार व सहृदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 6:00 PM

21जीडब्ल्यूपीएच10- मामले की जानकारी लेते गिरिनाथ सिंह गढ़वा. हत्या की घटना के बाद अंत्यपरीक्षण के मौके पर पहुंचे राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने कहा कि यह हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय वह कम है. उन्होंने क हा कि युवा संवेदक बलिंद्र सिंह काफी मिलनसार व सहृदय इंसान थे. उनके मौत से परिवार को काफी क्षति हुआ है. श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से इस घटना कांड में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही जिला प्रशासन से जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की है. इस मौके पर अरविंद मिश्रा, संजय कांस्यकार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version