अपराध. केतार में बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर

21जीडब्ल्यूपीएच6- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआहेडलाइन…मनचले ने गोली मारी, भाई की मौत प्रतिनिधि, केतार (गढ़वा). भवनाथपुर थाना के चौरा गांव में बुधवार की शाम बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक विश्वनाथ राम चंद्रवंशी का पुत्र सियाराम चंद्रवंशी था. बुधवार की शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 6:00 PM

21जीडब्ल्यूपीएच6- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआहेडलाइन…मनचले ने गोली मारी, भाई की मौत प्रतिनिधि, केतार (गढ़वा). भवनाथपुर थाना के चौरा गांव में बुधवार की शाम बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध करने पर भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक विश्वनाथ राम चंद्रवंशी का पुत्र सियाराम चंद्रवंशी था. बुधवार की शाम पांच बजे सियाराम की बहन व शंकर प्रताप देव उवि हरिहरपुर की 10वीं कक्षा की छात्रा सनिता कुमारी (16 वर्ष) अपने घर के सामने चापानल के पास बरतन धो रही थी. इसी दौरान गांव के ही अंजनी कुमार सिंह नामक युवक ने आकर उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसको गाली दी गयी. छात्रा ने घर पहुंच कर जब इसकी जानकारी दी, तो उसके भाई सियाराम ने अंजनी के पास पहुंच कर पूछताछ की. दोनों ओर से कुछ देर तक तू- तू,मैं-मैं हुआ. इसके बाद अंजनी ने घर से भरठुआ बंदूक लाकर सियाराम को घर के पास ही गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुनकर सियाराम के परिवारवाले दौड़ते हुए बाहर निकले. तब तक सियाराम की मौत हो चुकी थी और अंजनी वहां से भाग चुका था. घटना की सूचना के बाद नगरऊंटारी एसडीपीओ सुरजीत कुमार एवं पुलिस निरीक्षक अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेजा. सियाराम मैजिक गाड़ी चलाता था. आक्रोशित हैं ग्रामीणसियाराम की गोली मार कर हत्या करने की घटना से गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं. गांव की महिलाएं सरस्वती देवी, देवंती देवी, अनरावती देवी आदि ने कहा कि अंजनी काफी गंदा आचरण का युवक है. उसके चलते गांव की बेटी-बहन असुरक्षा महसूस करती हैं. ग्रामीण अजय वर्मा, उदय राम, रामप्रवेश राम, बबन पासवान आदि ने एसपी से आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि आरोपी शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे.

Next Article

Exit mobile version