पोषाहार खाने से आ रहा है चक्कर
महिलाओं ने पोषाहार को आंगनबाड़ी केंद्र में वापस किया आंगनबाड़ी केंद्र रंका-3 से मिला था पोषाहार3जीडब्ल्यूपीएच8- पोषाहार वापस करने आंगनबाड़ी केंद्र आयी महिलाएं रंका(गढ़वा). रंका आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन के क्षेत्र में आनेवाली गर्भवती व धातृ महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेने से इनकार कर दिया है. महिला बबीता देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, […]
महिलाओं ने पोषाहार को आंगनबाड़ी केंद्र में वापस किया आंगनबाड़ी केंद्र रंका-3 से मिला था पोषाहार3जीडब्ल्यूपीएच8- पोषाहार वापस करने आंगनबाड़ी केंद्र आयी महिलाएं रंका(गढ़वा). रंका आंगनबाड़ी केंद्र संख्या तीन के क्षेत्र में आनेवाली गर्भवती व धातृ महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार लेने से इनकार कर दिया है. महिला बबीता देवी, रूबी देवी, सोनी देवी, गीता देवी, शहिला बीबी, शायरा बीबी, चमेली देवी, गुलशन बीबी, आरती देवी आदि ने बताया कि बंद पॉकेट का पोषाहार खाने से उन्हें चक्कर आ रहा है. उन्होंने पोषाहार को आंगनबाड़ी केंद्र में वापस कर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को भी वे पोषाहार नहीं खाने देंगे. आंगनबाड़ी सेविका कल्पना देवी ने बताया कि पिछले शनिवार को गर्भवती व धातृ महिलाओं को पौष्टिक फोर्टिफाइड न्यूट्रो उपमा, फोर्टिफाइड पंजेरी फूड दिया गया था, जिसे उन्होंने वापस कर दिया और लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह का पोषाहार खाने से वे बीमार हो जायेगी.