कुएं में कूद कर आत्महत्या की
केतार(गढ़वा). प्रखंड के परती में मंगलवार की शाम रंजीता देवी(25) नामक महिला की कुएं में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. समाचार के अनुसार वह अपने ससुराल छाताकुंड से पति उमेश सिंह चेरो के साथ अपने मायके बघौता जा रही थी. इसी बीच रास्ते में उसने एक गहरी कुआं देख कर उसमें छलांग लगा […]
केतार(गढ़वा). प्रखंड के परती में मंगलवार की शाम रंजीता देवी(25) नामक महिला की कुएं में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. समाचार के अनुसार वह अपने ससुराल छाताकुंड से पति उमेश सिंह चेरो के साथ अपने मायके बघौता जा रही थी. इसी बीच रास्ते में उसने एक गहरी कुआं देख कर उसमें छलांग लगा दी. उसकी कुएं में ही मौत हो गयी. बताया गया कि रंजीता की शादी पिछले ही वर्ष हुई थी. लेकिन पति के साथ उसका संबंध ठीक नहीं चल रहा था.