राजद ने धरना दिया,सरकार से सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग की

गढ़वा : राजद जिला कमेटी के तत्वावधान में नौ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरना के पश्चात राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए गिरिनाथ सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 4:39 AM

गढ़वा : राजद जिला कमेटी के तत्वावधान में नौ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया गया. धरना के पश्चात राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. धरना में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

धरना को संबोधित करते हुए गिरिनाथ सिंह ने कहा कि जिले में सुखाड़ की स्थिति है. बारिश नहीं होने के कारण खरीफ फसलों की बुआई नहीं हो सकी. केंद्र सरकार की ओर से कोई भी राहत कार्य व मजदूरों के लिए कोई भी काम की व्यवस्था नहीं की जाने से गरीबों को भूखे मरने की नौबत आ गयी है. केंद्रीय टीम के जांचोपरांत सुखाड़ की घोषणा नहीं किये जाने से लोगों में निराशा व्याप्त है. उन्होंने राष्ट्रपति को सौंपे गये मांग पत्र में कहा कि आरोपी रेलमंत्री सदानंद गौड़ा को बरखास्त किया जाये.

इसके अलावा गढ़वा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया जाये. श्री सिंह ने राज्यपाल के नाम अलग से छह सूत्री मांग पत्र सौंपी है, जिसमें महंगाई पर विराम लगाने, जिले में राहत कार्य चलाने, पारा शिक्षक व सीआरपी, बीआरपी को नियमित करने,पंचायत के वार्ड पार्षदों को मानदेय देने, सुखाड़ की स्थिति को देखते हुये मजदूरों को काम मुहैया कराने एवं सहिया को मानदेय देने की मांग की है.

धरना को जिलाध्यक्ष शंभु चंद्रवंशी, जिला प्रधान महासचिव सुरेश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजय कांस्यकार, डॉ एमएन खान, जमरूद्दीन अंसारी,विनय चंद्रवंशी, बुधन पाल आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर बैजनाथ यादव, गिरिवर तिवारी, नेजामुद्दीन खां, राजकिशोर यादव, सुरेंद्र यादव, बसंत केसरी,दौलत सोनी,अयूब अंसारी, मुखलाल यादव, कृष्णा कुशवाहा, सूर्यनारायण यादव, छात्र राजद के सुजीत कुमार, महिला मोरचा की अध्यक्ष पुष्पादेवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version