सात सीट पर चुनाव लड़ेगी राकांपा : कमलेश सिंह

मोहम्मदगंज (पलामू):चुनावी अभियान की शुरुआत पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह व एनसीपी नेता विनय कुमार सिंह ने हैदरनगर के देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर की. पूजा के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य की सात विधान सभा सीट पर प्रत्याशी उतारने का मन बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 2:51 AM

मोहम्मदगंज (पलामू):चुनावी अभियान की शुरुआत पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह व एनसीपी नेता विनय कुमार सिंह ने हैदरनगर के देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर की. पूजा के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य की सात विधान सभा सीट पर प्रत्याशी उतारने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि राज्य से 20 विस सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है. श्री सिंह ने कहा कि एनसीपी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने राज्य की सात सीटों पर सहमति दी है. उन सीटों के संबंध में उन्होंने कहा कि पलामू की तीन सीटों के अलावा अन्य का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद, हरिहरगंज में कार्यकर्ताओं का उत्साह काबिल-ए- तारीफ है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि ने हुसैनाबाद, हरिहरगंज की जनता के साथ जो किया है, उसका नतीजा जनता चुनाव के माध्यम से देगी. उन्होंने कहा कि गरीबों को हमेशा गरीब रखने की नीति पर चल रहे हैं वर्तमान प्रतिनिधि. कमलेश सिंह ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो जीरो आरडी नहर का निर्माण, जपला जिला, दंगवार प्रखंड, हैदरनगर, मोहम्मदगंज व हरिहरगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा. देवी धाम में पूजा के बाद नेताओं ने लटपौरी, भजनिया, मोहम्मदगंज , बीचलाडीह, स्टेशन रोड, ठाकुरबाड़ी, नहर मोड़, बस्ती व खरगडा समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया. दौरे में उनके साथ अजित कुमार सिंह, विंदेश्वरी यादव, मंदीप राम, अखिलेश सिंह, ज्याउद्दीन खां, अशोक सिंह, बुधन राम, गोकुल प्रसाद गुप्ता, मनोज दास आदि थे.

Next Article

Exit mobile version