17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा देने पर मिल रहा है पासबुक

रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जीरमनिया कुंवर की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर बैठक हुई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने मुखिया के हस्ताक्षर के बिना डिमांड के माध्यम से योजनाओं में राशि निकालने की शिकायत की. साथ ही सामग्री का भुगतान नहीं होने की भी शिकायत की. बैठक में वनांचल ग्रामीण बैंक की […]

रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जीरमनिया कुंवर की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर बैठक हुई. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने मुखिया के हस्ताक्षर के बिना डिमांड के माध्यम से योजनाओं में राशि निकालने की शिकायत की. साथ ही सामग्री का भुगतान नहीं होने की भी शिकायत की.

बैठक में वनांचल ग्रामीण बैंक की रमकंडा शाखा द्वारा प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाता खोलने पर खाताधारकों से 500 रुपये लेकर पासबुक निर्गत करने की भी शिकायत आयी. बताया गया कि बैंक द्वारा खाताधारकों को पासबुक न देकर बिचौलियों को पासबुक दिया जा रहा है, जिसके कारण मनरेगा मजदूरों को राशि की निकासी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में प्रखंड के नवाडीह, कुरूमर्दी, भूमियां व बैरिया में मनरेगा से एक भी योजना नहीं चलाने की शिकायत की गयी. इस पर बीपीओ कमलेश राम ने बताया कि योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए जिला में भेजा जा रहा है.

बीडीओ ने कनीय अभियंता चंद्रशेखर पांडेय को एक सप्ताह के अंदर डीपीआर फ्रीज करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सप्ताह में एक बार अपने पंचायत में बैठक करने का निर्देश दिया तथा प्रत्येक बुधवार को सभी पंचायत सेवक को अपने-अपने पंचायत में रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही कर्मचारियों को मोबाइल ऑफ नहीं रखने की हिदायत दी गयी. बैठक में सुनील प्रसाद, कामता प्रसाद, सूर्यदेव सिंह, सुरेश चौधरी, मुखिया लीलावती देवी, कपिलदेव सिंह, सजीद मंसूरी सहित कई लोग

उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें