त्नजिप सदस्य सह समाजसेवी कंचन केसरी ने प्रेसवार्ता की

स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के गांधी जी का सपना अब साकार होनेवाला है. देशभर में सफाई अभियान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. उक्त बातें गढ़वा जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी कंचन केसरी ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 3:17 AM

स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत के गांधी जी का सपना अब साकार होनेवाला है. देशभर में सफाई अभियान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. उक्त बातें गढ़वा जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी कंचन केसरी ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उनके द्वारा नौ अक्तूबर से लगमा ब्रrास्थान से जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा.

10 अक्तूबर को मेराल बाजा शेड में, 12 को समाहरणालय चौक के समीप, 14 को रमकंडा पुरानी बाजार विवाह मंडप में, 16 को डंडा बाजार में, 18 को रंका मेन रोड चेकनाका के पास, 19 को गोदरमाना बाजार यात्रीशेड में, 21 को चिनिया यात्रीशेड एवं 23 अक्टूबर को प्रतापपुर चौराहा तथा 24 अक्टूबर को अटौला खोरीडीह मोड़ पर साफ-सफाई, रंगाई पोताई व लोगों को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय अभियान का उद्देश्य साफ-सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है. इस मौके पर पिंकी भानु, ममता सिन्हा, गीता देवी, लक्ष्मणी देवी, कपिलदेव राम, जाकिर अंसारी, जब्बार अंसार, शायदा बीबी, महबूबा बीबी, रमेश विश्वकर्मा, कृष्णा मेहता, उदय पासवान, जाकिर अंसारी एवं रामाशंकर दुबे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version