profilePicture

नि:शक्त महिला के साथ दुष्कर्म, तनाव

नगरऊंटारी : नगरऊंटारी थाना के कोलङिांकी गांव की एक नि:शक्त महिला के साथ बलात्कार की घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. समाचार के अनुसार कोलङिांकी निवासी लक्ष्मण साव की तलाकशुदा नि:शक्त पुत्री रविवार को सिरियाटोंगर स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में पांच हजार रुपये जमा कराने जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 4:52 AM
नगरऊंटारी : नगरऊंटारी थाना के कोलङिांकी गांव की एक नि:शक्त महिला के साथ बलात्कार की घटना के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. समाचार के अनुसार कोलङिांकी निवासी लक्ष्मण साव की तलाकशुदा नि:शक्त पुत्री रविवार को सिरियाटोंगर स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में पांच हजार रुपये जमा कराने जा रही थी.
रास्ते में भवना नाला के पास अचानक आयी बारिश से बचने के लिए वह एक बांस के पेड़ के नीचे छुपी थी. इसी दौरान कोलङिांकी निवासी तसव्वर अंसारी ने चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और रुपये भी छीन लिये. साथ ही घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की धमकी देकर चला गया. पीड़िता ने घर पहुंच कर परिजनों को जब इसकी जानकारी दी, तो उन्होंने इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया मंसूर आलम से की.
मंसूर आलम ने पीड़िता के परिजनों को पुलिस को जानकारी नहीं देने की बात कहते हुए कहा कि मंगलवार को पंचायत भवन में इसपर फैसला किया जायेगा. मंगलवार को मुखिया गायब हो गये. मुखिया के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गये. हंगामे की जानकारी मिलने पर नगरऊंटारी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर मामले को किसी तरह शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version