10 दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का उदघाटनप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस अस्पताल में मंगलवार को 10 दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन वित्त प्रबंधक प्रकाश चंद्रा व कार्मिक प्रबंधक गौरी शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रकाश चंद्रा ने कहा कि सेल प्रबंधन जब तक भवनाथपुर में रह कर काम करेगा, तब तक यहां नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन करता रहेगा. इस आयोजन का उद्देश्य आसपास के गांव के गरीबों को मोतियाबिंद मुक्त कराना है. डॉ दत्ता का यह प्रयास काफी सराहनीय है. माइंस अस्पताल के सहायक निदेशक चिकित्सा डॉ आरआर दत्ता ने कहा कि माइंस अस्पताल द्वारा लगाये जानेवाला नौवां शिविर है. वर्ष 2007 में पहला शिविर लगाया गया था. पिछले आठ शिविरों में 5500 लोगों के आंखों की ज्योति लौटायी जा चुकी है. इस बार 700 का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह अतिरिक्त शिविर है फरवरी में पुन: शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को डीएवी क ेप्राचार्य डॉ आरके सिंह व गौरी शंकर सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसजे कुल्लू ने किया. इस अवसर पर अरुण शुक्ला, रेखा कुमारी, एसके मिश्र, नंदलाल मिश्र, दीपक कुमार, सुखदेव राम, बी चक्रवर्ती सहित कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
1…700 मरीजों का लक्ष्य
10 दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का उदघाटनप्रतिनिधि, भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर सेल आरएमडी माइंस अस्पताल में मंगलवार को 10 दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन वित्त प्रबंधक प्रकाश चंद्रा व कार्मिक प्रबंधक गौरी शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर प्रकाश चंद्रा ने कहा कि सेल प्रबंधन जब तक भवनाथपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement