नंदकिशोर तिवारी राकंपा अध्यक्ष बने
रमना(गढ़वा). विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना बाजार स्थित कर्पूरी चौपाल पर व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना. विधायक ने व्यवसायियों को अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कायोंर् को बताया. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में दो बार राष्ट्रपति शासन लगी है. इसके […]
रमना(गढ़वा). विधायक अनंत प्रताप देव ने रमना बाजार स्थित कर्पूरी चौपाल पर व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना. विधायक ने व्यवसायियों को अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कायोंर् को बताया. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में दो बार राष्ट्रपति शासन लगी है. इसके बावजूद उन्होंने विकास की लंबी लकीर खींचने का काम किया है. वे हमेशा से व्यवसायियों के प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं. आनेवाले दिनों में भवनाथपुर पावर प्लांट का बचा हुआ कार्य पूरा कर दिया जायेगा. इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. इस अवसर पर अशोक प्रसाद, संजय प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सौरभ गुप्ता, रवि गुप्ता, पंकज प्रसाद, मुन्ना प्रसाद,कांग्रेसी नेता रोहित वर्मा, नरेश प्रसाद, नंदू साव आदि उपस्थित थे. इस मौके पर नवजवान संघर्ष मोरचा के सक्रिय सदस्य बिगन गुप्ता ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की .