पांच बच्चों के बाप के साथ फरार हुई विवाहिता
25 वर्षीय कुरैशा के 50वर्षीय पांच बच्चों के पिता हुसैन के साथ भागने का आरोप कांडी(गढ़वा). कांडी निवासी एकरार मोहम्मद की पत्नी कुरैशा बीबी(25) को अपने प्रेमी बलियारी गांव के बरवाडीह टोला निवासी हुसैन राइन(50) के साथ फरार हो जाने के समाचार हैं. इस मामले में एकरार मोहम्मद ने छत्तीसगढ़ के सुरजपुर थाना में मामला […]
25 वर्षीय कुरैशा के 50वर्षीय पांच बच्चों के पिता हुसैन के साथ भागने का आरोप कांडी(गढ़वा). कांडी निवासी एकरार मोहम्मद की पत्नी कुरैशा बीबी(25) को अपने प्रेमी बलियारी गांव के बरवाडीह टोला निवासी हुसैन राइन(50) के साथ फरार हो जाने के समाचार हैं. इस मामले में एकरार मोहम्मद ने छत्तीसगढ़ के सुरजपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में एकरार मोहम्मद ने बताया कि वह क्षतिग्रस्त के सुरजपुर थाना अंतर्गत मइसरा गांव में रह कर सरिया सेटरिंग का काम करता था. उसकी पत्नी कुरैशा भी साथ रहती थी. हुसैन उसके कांडी स्थित घर में रह कर मछली बेचता था. उसके मुताबिक दो साल पहले से ही हुसैन का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पिछले 10 अक्तूबर को कुरैशा ने फोन कर हुसैन को मइसरा बुलायी और उसके साथ भाग गयी. वह उसे खोजते हुए कांडी आया, लेकिन यहां भी वह नहीं थी. इसके बाद उसने सुरजपुर थाना में इसका मामला दर्ज कराया है. समाचार के अनुसार एकरार व कुरैशा की शादी आठ साल पहले हुई है. लेकिन उसके कोई संतान नहीं है. जिसके साथ वह भागी है, वह पांच बच्चों का पिता है.