किशोर कुमार आज भी लोकप्रिय हैं : सत्येंद्रनाथ
किशोर कुमार की पुण्यतिथि मनायी गयी14जीडब्ल्यूपीएच21- कार्यक्रम का उदघाटन करते विधायक व अन्य गढ़वा. संगीत कला महाविद्यालय गढ़वा ने स्वर्गीय किशोर कुमार की 27वीं पुण्यतिथि पर एक शाम किशोर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों व अतिथियों ने किशोर कुमार के गाये गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्थानीय शहीद नीलांबर नगर […]
किशोर कुमार की पुण्यतिथि मनायी गयी14जीडब्ल्यूपीएच21- कार्यक्रम का उदघाटन करते विधायक व अन्य गढ़वा. संगीत कला महाविद्यालय गढ़वा ने स्वर्गीय किशोर कुमार की 27वीं पुण्यतिथि पर एक शाम किशोर के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों व अतिथियों ने किशोर कुमार के गाये गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र, सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट संजीव रंजन, सीओ अंजना दास, डीएसइ अरविंद कुमार, साहित्यकार डॉ रमेश चंचल एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि किशोर कुमार फिल्मी दुनिया के लंबे सफर में एक से बढ़ कर गीत गाकर करोड़ों संगीत प्रेमियों के दिल पर राज किया. उनके प्रशंसक उनके मरने के 27 वर्ष बाद भी उसी तरह उनको याद करते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत मेराल थाना प्रभारी अनिल कुमार ने आनेवाला कल जानेवाला है… से की. इसके बाद पत्रकार कमलेश सिन्हा ने बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा अपना प्यार…, महुआ सेन गुप्ता ने हमें और जीने की चाहत न होती…, कृति व सत्येंद्र ने मुझे नौलखा मंगवा दे रे…, आकांक्षा व साथी ने लागी दिल पे कटरिया…, रीचा सिंह व मोहित केसरी ने जाने कैसे कब कहा…, अरुणिमा, खुशी व मोहित केसरी लेकर हम दिवाना दिल… प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद सोनी के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन रूपा सोनी ने किया.