10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात बीमारी से 265 बकरियों की मौत

सगमा में लगातार मर रही हैं बकरियांसगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड मुख्यालय में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही बकरियों की मौत से बकरी पालक काफी परेशान हैं. अभी तक सगमा में करीब 265 बकरियों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला जारी है. विदित हो यहां बकरी पालन लोगों के लिए बहुत बड़ा परिवार चलाने का […]

सगमा में लगातार मर रही हैं बकरियांसगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड मुख्यालय में अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही बकरियों की मौत से बकरी पालक काफी परेशान हैं. अभी तक सगमा में करीब 265 बकरियों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला जारी है. विदित हो यहां बकरी पालन लोगों के लिए बहुत बड़ा परिवार चलाने का माध्यम है. लेकिन बकरियों की सामूहिक मौत ने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया है. बकरी पालकों ने बताया कि बकरियां बीमारी होने से पूर्व खाना-पीना छोड़ देती हैं. एक घंटे के अंदर ही बकरी सिर नीचे की ओर झुका देती है. ग्रामीण उनकी बीमारी के लिये कुछ दवा दें, इसके पूर्व वह मर जाती है. बकरी पालकों ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पशुपालन विभाग को सूचना दी है. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पशुपालन विभाग का कोई चिकित्सक अथवा कर्मचारी इसकी खबर लेने नहीं आया है. इधर बकरियों के मरने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके कारण बकरी पालक काफी परेशान हैं.जिनकी बकरियां मरीशिवचंद पाल की 100, सुनील पाल की 75, राजेंद्र पाल की 20, रामस्वरूप पासवान की 24, रामजतन पाल की 12, शिवदास पासवान की आठ, बनवारी यादव की 10 तथा अमरेंद्र कुमार की चार बकरियां शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें