फ्लैयर…छठे दिन टूटा सुषमा मेहता का अनशन
हेडिंग़….डीसी ने दिया कार्रवाई का आश्वासनपशुपालन घोटाले में पांच दिन के अंदर प्राथमिकी दर्ज होगीअन्य मांगों पर भी डीसी ने कार्रवाई की जानकारी दी15जीडब्ल्यूपीएच11- जूस पीला कर अनशन तोड़वाते उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. पूर्व जिप अध्यक्ष सह माले नेत्री सुषमा मेहता का अनशन बुधवार को छठे दिन उपायुक्त की पहल पर समाप्त हो गया. उपायुक्त ने […]
हेडिंग़….डीसी ने दिया कार्रवाई का आश्वासनपशुपालन घोटाले में पांच दिन के अंदर प्राथमिकी दर्ज होगीअन्य मांगों पर भी डीसी ने कार्रवाई की जानकारी दी15जीडब्ल्यूपीएच11- जूस पीला कर अनशन तोड़वाते उपायुक्त प्रतिनिधि, गढ़वा. पूर्व जिप अध्यक्ष सह माले नेत्री सुषमा मेहता का अनशन बुधवार को छठे दिन उपायुक्त की पहल पर समाप्त हो गया. उपायुक्त ने उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए जूस पीला कर अनशन समाप्त कराया. इसके साथ ही श्रीमती मेहता के साथ उनके समर्थक सिकंदर अंसारी व संजय चंद्रवंशी ने भी अनशन समाप्त कर दिया है. अनशन समाप्त करने की पहल करते हुए उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार बुधवार को अनशन स्थल पर पहुंचे और श्रीमती मेहता को लिखित रूप से बताया कि जिला परिषद टेंडर में बरती गयी अनियमितता के मद्देनजर उन्होंने रंका में बननेवाले 14 दुकानों का बली प्रसाद के नाम का एकरारनामा रद्द कर दिया है. उपायुक्त ने इसके स्थान पर स्थानीय को प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही जरही में मतदाता सूची में गड़बड़ी के लिए संबंधित इसलाम मियां को जवाब देने के लिए 21 अक्तूबर को बुलाया है. उन्होंने कहा कि यदि इस्लाम मियां व उनके परिवारवालों का तीन जगह का पहचान पत्र पाया गया, तो नाम विलोपित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह उपायुक्त ने पशुपालन विभाग में शिविर लगाने के नाम पर हुई धांधली के आरोपियों के प्रति पांच दिन के अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का ठोस आश्वासन दिया. उपायुक्त के इस आश्वासन के पश्चात श्रीमती मेहता ने अनशन तोड़ने की घोषणा की. इस मौके पर उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरंेग , चिकित्सक डॉ विजय भारती, सहित माले नेता कालीचरण मेहता, अनिल तिवारी, मोहन दत्ता, नारायण शर्मा, किशोर कुमार, रहीना बीबी आदि उपस्थित थीं.