तीन सूत्री मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा15जीडब्ल्यूपीएच12-प्रदर्शन को संबोधित करते गणेश सिंह गढ़वा. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान बचाओ अभियान समिति की ओर से खदान चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार क ो समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गढ़वा जिले का एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का खदान तुलसीदामर डोलोमाइट 12 सितंबर 2014 से सेल प्रबंधन द्वारा बिना किसी सूचना के बंद कर दिया गया है. इससे खदान में कार्यरत 2000 श्रमिकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. लेकिन इस स्थिति को जिला प्रशासन के साथ-साथ सेल आरएमडी भी नजरअंदाज किये हुए हैं. यदि इसपर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. प्रदर्शन के पश्चात उपायुक्त व उप महाप्रबंधक सेल आरएमडी को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इसमें तुलसीदामर डोलोमाइट खदान को अविलंब चालू करने, बिना सूचना के बंद किये जाने की स्थिति में मजदूरों व कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति देने तथा एडब्ल्यूए का बढ़ा हुआ 1300 रुपये का एरियर भुगतान करने की मांग शामिल है. इस मौके पर एटक नेता गणेश सिंह, मजदूर नेता गोपाल यादव, बृजमोहन पाल, भिखारी राम, प्रभु राम, सुनेश्वर राम, प्रदीप कुमार चौबे, दुदुन सिंह, नरेश बैठा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
खदान मजदूरों ने प्रदर्शन किया
तीन सूत्री मांगपत्र उपायुक्त को सौंपा15जीडब्ल्यूपीएच12-प्रदर्शन को संबोधित करते गणेश सिंह गढ़वा. तुलसीदामर डोलोमाइट खदान बचाओ अभियान समिति की ओर से खदान चालू कराने की मांग को लेकर बुधवार क ो समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गढ़वा जिले का एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का खदान तुलसीदामर डोलोमाइट 12 सितंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement