विश्व हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन15जीडब्ल्यूपीएच10- हाथ धुलाई पर बालिका उवि से निकाली गयी रैलीगढ़वा. गढ़वा जिले के विभिन्न विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों ने हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने छात्रों को स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान हस्त प्रक्षालन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया. इसको लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी. रैली में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षक रामबड़ाई शर्मा, अभिषेक रंजन, धु्रव कुमार झा, मार्टिंग एक्का, योगेंद्र प्रसाद सिंह, रामाशंकर देव, चंद्रभान सेन, तनुजा कुमारी आदि उपस्थित थी. इधर विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भी रैली निकाली. सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक हरिनाथ सिंह की देखरेख में विद्यालय में सभी छात्राओं का साबुन से हाथ धुलवाकर उन्हें इसके महत्व के विषय में जानकारी दी गयी. इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने कहा कि खाने से पूर्व तथा शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह से अवश्य हाथ धोनी चाहिए. इस अवसर पर शिक्षिका कल्पना द्विवेदी, मधु कुमारी सिन्हा, उमेश राम, सुनीता कच्छप, रानी कुमारी, अजय कुमार पाठक, राकेश कुमार, राजकुमार रजक आदि उपस्थित थे.
छात्र-छात्राओं का हाथ धुलाया गया
विश्व हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन15जीडब्ल्यूपीएच10- हाथ धुलाई पर बालिका उवि से निकाली गयी रैलीगढ़वा. गढ़वा जिले के विभिन्न विद्यालयों में हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्थानीय गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में छात्रों व शिक्षकों ने हस्त प्रक्षालन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यालय के प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement