भंडरिया की टीम 1-0 से विजयी
15जीडब्ल्यूपीएच14- मैच का उदघाटन करते नसीम अख्तरगढ़वा. छोटन सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के बुधवार को खेले गये मैच में भंडरिया की टीम 1-0 विजयी रही. मैच का उदघाटन झामुमो के केंद्रीय सदस्य नसीम अख्तर ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त कर किया. भंडरिया एवं खोरीडीह के बीच खेले गये मैच में भंडरिया की टीम शुरू से […]
15जीडब्ल्यूपीएच14- मैच का उदघाटन करते नसीम अख्तरगढ़वा. छोटन सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के बुधवार को खेले गये मैच में भंडरिया की टीम 1-0 विजयी रही. मैच का उदघाटन झामुमो के केंद्रीय सदस्य नसीम अख्तर ने खिलाडि़यों का परिचय प्राप्त कर किया. भंडरिया एवं खोरीडीह के बीच खेले गये मैच में भंडरिया की टीम शुरू से ही खेल में दबदबा बनायी रही. अंतत: वह एक गोल से विजयी रही. झामुमो के केंद्रीय सचिव मिथिलेश ठाकुर के सौजन्य से आयोजित इस मैच में जिलेभर की टीम भाग ले रही है. इस मौके पर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, जुनाहुद्दीन खां, द्वारिकानाथ पांडेय, अशर्फी राम, आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, सचिव करीमन बघेल, उपाध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे. रेफरी की भूमिका सलीम जाफर, अशोक तिवारी व शैलेंद्र पांडेय ने निभायी.