राशन लाभुकों ने हंगामा किया
गोदरमाना(गढ़वा). भंडरिया प्रखंड के जेनेवा पंचायत के लीलापत्थर गांव के वार्ड नंबर एक के राशन लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर हंगामा किया. बीपीएलधारी लाभुक का आरोप है कि पहले उन्हें डीलर द्वारा 35 रुपये में 33 किलो अनाज मिलता था. लेकिन अब 32 किलो ही दिया जा रहा है. इसके विरोध में उन्होंने […]
गोदरमाना(गढ़वा). भंडरिया प्रखंड के जेनेवा पंचायत के लीलापत्थर गांव के वार्ड नंबर एक के राशन लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर हंगामा किया. बीपीएलधारी लाभुक का आरोप है कि पहले उन्हें डीलर द्वारा 35 रुपये में 33 किलो अनाज मिलता था. लेकिन अब 32 किलो ही दिया जा रहा है. इसके विरोध में उन्होंने अनाज लेने से इनकार किया. लाभुक नारायण सिंह, विष्णु राम, जयप्रकाश यादव, अशोक राम, राजेश राम, राजेश्वर राम, संतोष चौधरी आदि ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने बताया कि इसकी जांच कर सही पाये जाने पर वे कार्रवाई करेंगे.