चांदो की टीम 1-0 से विजयी रही

नवयुवक संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का समापनबड़गड़(गढ़वा). बड़गड़ प्रखंड के बरकोल स्थित पुलिस पिके ट के मैदान में नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मैच खेला गया. गुरुवार को फाइनल मैच चांदो व मिशन स्कूल गोठानी के बीच खेला गया. इसमें चांदो की टीम 1-0 से विजयी घोषित हुई. मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

नवयुवक संघ द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का समापनबड़गड़(गढ़वा). बड़गड़ प्रखंड के बरकोल स्थित पुलिस पिके ट के मैदान में नवयुवक संघ के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल मैच का फाइनल मैच खेला गया. गुरुवार को फाइनल मैच चांदो व मिशन स्कूल गोठानी के बीच खेला गया. इसमें चांदो की टीम 1-0 से विजयी घोषित हुई. मैच के समाप्ति पर चांदो की टीम को एक बड़ा खस्सी व शील्ड प्रदान किया गया, जबकि उप विजेता को छोटा खस्सी व शील्ड प्रदान किया गया. साथ ही डोडरी की टीम सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विजेता व उप विजेता को भाजपा नेता संजय सिंह, बरकोल पिकेट के सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट नीरज कुमार साक्या ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया. इस मैच में 16 टीमों ने भाग लिया था. मैच को सफल बनाने में प्रदीप उरांव, दिलीप कुजूर, संदीप मिंज, महेश तिर्की, अद्या प्रसाद, श्रवण सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. इस मौके पर मुखिया सियोन बाखला, चंद्रेश प्रसाद, रबिता तिर्की, संतोष प्रसाद, चंदन प्रसाद, दीपक प्रसाद, अमोला देवी, रामवचन सिंह, आनंद सोनी, डॉ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.