स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी
बड़गड़(गढ़वा). हाथ धुलाई दिवस पर बड़गड़ प्रखंड के सालो बढ़नी उत्क्रमित मवि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से इस कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का हाथ धुलाया गया तथा उन्हें इसके फायदे बताये गये. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रभु टोप्पो, मुखिया कीरा देवी, रीना कच्छप, रॉबर्ट […]
बड़गड़(गढ़वा). हाथ धुलाई दिवस पर बड़गड़ प्रखंड के सालो बढ़नी उत्क्रमित मवि में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से इस कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का हाथ धुलाया गया तथा उन्हें इसके फायदे बताये गये. इस मौके पर प्रखंड समन्वयक प्रभु टोप्पो, मुखिया कीरा देवी, रीना कच्छप, रॉबर्ट तिर्की, उजियाला टोप्पो, जीवंती केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.