फु टबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन
कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के बेलहत फुटबॉल के मैदान में स्वर्गीय पंडित गोकुलनाथ दुबे स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन कांग्रेसी नेता अजय दुबे ने किया. उदघाटन मैच कांडी बनाम दुबेतहले के बीच खेला गया. इस मौके पर जवाहिर राम, रघुनाथ गुप्ता, चुनू दुबे, नवल किशोर तिवारी, रमेश ठाकुर, जंगबहादुर यादव, बैजनाथ ठाकुर संजय सिंह, जाविर अंसारी […]
कांडी(गढ़वा). कांडी प्रखंड के बेलहत फुटबॉल के मैदान में स्वर्गीय पंडित गोकुलनाथ दुबे स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन कांग्रेसी नेता अजय दुबे ने किया. उदघाटन मैच कांडी बनाम दुबेतहले के बीच खेला गया. इस मौके पर जवाहिर राम, रघुनाथ गुप्ता, चुनू दुबे, नवल किशोर तिवारी, रमेश ठाकुर, जंगबहादुर यादव, बैजनाथ ठाकुर संजय सिंह, जाविर अंसारी आदि उपस्थित थे.