ओके …बरगलानेवालों को सबक सिखायेगी जनता : मुकेश
17 जीडब्लूपीएच 1-पाटी में शामिल लोगों का स्वागत करते मुकेश निरंजन सिन्हाप्रतिनिधि, भंडरिया (गढ़वा)प्रखंड के जोन्हीखांड़ गांव में भाजपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा की उपस्थिति में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न दलों को छोड़ 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. श्री सिन्हा ने सभी का माला […]
17 जीडब्लूपीएच 1-पाटी में शामिल लोगों का स्वागत करते मुकेश निरंजन सिन्हाप्रतिनिधि, भंडरिया (गढ़वा)प्रखंड के जोन्हीखांड़ गांव में भाजपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा की उपस्थिति में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न दलों को छोड़ 50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. श्री सिन्हा ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया. कहा : अब शहर ही नहीं गांवों में भी भाजपा के प्रति समर्थन व समर्पण की भावना देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट और सत्ता लोभी लोगों ने इस राज्य को गर्त में ढकेलने का काम किया है. आनेवाले विस चुनाव में जनता वैसे लोगों को सबक सिखायेगी और भाजपा को पूर्ण बहुमत दिला कर राज्य के विकास में अपनी भागीदारी निभायेगी. मौके पर आनंद कुमार, सतीश कुमार, संतोष कुमार, उपेंद्र विश्वकर्मा, देवानंद कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ली : राजू ठाकुर, प्रयाग सिंह, कपिलदेव सिंह, देवनारायण सिंह, छठू सिंह, प्रदीप सिंह, मुन्ना सिंह, कुलदीप सिंह, संतोखी सिंह, गुड्डू बाबा, मुकेश राम, विपिन मिश्र, कृष्णनंद विश्वकर्मा, राकेश कुमार मुंडा, दिलीप मुंडा, कैलाश मुंडा, मुरारी जी, जय कुमार सिंह, बसंत बाखला, अजय केसरी समेत अन्य शामिल हैं.