नये बीडीओ ने प्रभार लिया(फोटो)

17जीडब्ल्यूपीएच14-प्रभार ग्रहण करते नये बीडीओ डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड में नये बीडीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को अपना प्रभार लिया. उन्होंने निवर्तमान बीडीओ श्रवण कुमार से प्रभार ग्रहण किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि वे प्रखंड में विकास के लिए पूरी तरह तत्पर रहेंगे. किसी भी योजनाओं में अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

17जीडब्ल्यूपीएच14-प्रभार ग्रहण करते नये बीडीओ डंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड में नये बीडीओ अमित कुमार ने शुक्रवार को अपना प्रभार लिया. उन्होंने निवर्तमान बीडीओ श्रवण कुमार से प्रभार ग्रहण किया. इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि वे प्रखंड में विकास के लिए पूरी तरह तत्पर रहेंगे. किसी भी योजनाओं में अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. उनका मुख्य लक्ष्य पेंशनधारियों व गरीबों को सुविधा प्रदान करना है. इस मौके पर बीपीओ राजदीप कुमार, रोजगार सेवक फिरोज अंसारी, सुनील धरदुबे, आनंद कुमार, बीडीसी हरि प्रसाद, पंचायत सेवक अहमद अली, रामपरीखा बैठा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version