पैसे के अभाव में इलाज से वंचित है ब्रह्मदेव(फोटो)
17जीडब्ल्यूपीएच15- डोली से घर वापस लौटता ब्रह्मदेवरमकंडा(गढ़वा). प्रखंड के जासोबार गांव निवासी ब्रह्मदेव भुइयां(27वर्ष) पिछले चार दिनों से बीमारी से जूझ रहा है. वह खाना खाने में असमर्थ हो गया है. सिर्फ तरल पदार्थ पर रह रहा है. मजदूरी करनेवाले ब्रह्मदेव को उसके परिजनों ने स्थिति गंभीर होने पर डोली पर बैठा कर रमकंडा के […]
17जीडब्ल्यूपीएच15- डोली से घर वापस लौटता ब्रह्मदेवरमकंडा(गढ़वा). प्रखंड के जासोबार गांव निवासी ब्रह्मदेव भुइयां(27वर्ष) पिछले चार दिनों से बीमारी से जूझ रहा है. वह खाना खाने में असमर्थ हो गया है. सिर्फ तरल पदार्थ पर रह रहा है. मजदूरी करनेवाले ब्रह्मदेव को उसके परिजनों ने स्थिति गंभीर होने पर डोली पर बैठा कर रमकंडा के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए पहुंचाया. लेकिन वहां के चिकित्सक ने उसे जवाब देते हुए आगे जाने के लिए कहा. लेकिन पैसे के अभाव में बाहर जाने के बजाय परिजन ओझा के पास ले गये. दो घंटे तक झाड़ फूंक के बाद भी सुधार नहीं होने पर पुन: उसे घर ले आये. उसके परिजन महेश भुइयां ने बताया कि न तो डॉक्टर ने ब्रह्मदेव को ठीक किया और न ही ओझा ने. बाहर इलाज के लिए जाने के लिए पैसे का अभाव है. इसके कारण वह भगवान भरोसे घर में पड़ा हुआ है.