तिलैयाटांड़-बीजका सडक निर्माण में अनियमितता
सड़क में सुधार के लिए एसपी ने डीसी को लिखागढ़वा. एसपी सुधीर कुमार झा ने भंडरिया प्रखंड के तिलैयाटांड़ से बीजका तक बननेवाली पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता दूर करने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है. एसपी पिछले दिन भंडरिया गये थे, जहां थाना प्रभारी व बीडीओ द्वारा उन्हें पत्र देकर उक्त सड़क […]
सड़क में सुधार के लिए एसपी ने डीसी को लिखागढ़वा. एसपी सुधीर कुमार झा ने भंडरिया प्रखंड के तिलैयाटांड़ से बीजका तक बननेवाली पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता दूर करने के लिए उपायुक्त को पत्र लिखा है. एसपी पिछले दिन भंडरिया गये थे, जहां थाना प्रभारी व बीडीओ द्वारा उन्हें पत्र देकर उक्त सड़क में अनियमितता की शिकायत की थी. इसके आलोक में एसपी ने उपायुक्त को लिखते हुए उक्त संवेदक को काली सूची में डालने तथा उसके भुगतान को रोकने की मांग की. एसपी ने कहा कि उन्होंने शिकायत मिलने पर सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सड़क का निर्माण प्राक्कलन के अनुरूप बनते नहीं देखा. मोटाई कम है. सड़क के बीच में सिर्फ बालू भरा हुआ है. बालू व गिट्टी दोनों में मिट्टी का अंश है. एसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में सड़क का घटिया निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. क्योंकि उक्त सड़क का उपयोग पुलिस भी करती रहती है. इसलिए उक्त कार्य पर निगरानी करना जरूरी है. उन्होंने सड़क कार्य की निगरानी करनेवाले अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगने की मांग की है.