खबर छपने पर जगे अधिकारी
सगमा में 265 बकरियों की मौत की प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थीसगमा(गढ़वा). सगमा गांव में अज्ञात बीमारी से 265 बकरियों की मौत की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को पशुपालन विभाग के चिकित्सक हरकत में दिखे. शुक्रवार को खबर छपते ही प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी डॉ दयानंद तुरी ने सगमा पहुंच […]
सगमा में 265 बकरियों की मौत की प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थीसगमा(गढ़वा). सगमा गांव में अज्ञात बीमारी से 265 बकरियों की मौत की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को पशुपालन विभाग के चिकित्सक हरकत में दिखे. शुक्रवार को खबर छपते ही प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी डॉ दयानंद तुरी ने सगमा पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली एवं जीवित बकरियों को टीका लगाया. इससे बक री पालकों में राहत देखी गयी. इस दौरान डॉ तुरी ने बताया कि जिन बीमारी से बकरियों की मौत हो रही है, वह एक संक्रामक रोग है. एक बकरी को बीमारी होने पर वह अन्य में फैलने लग जाता है. इसे गोटप्लेग कहा जाता है. उन्होंने कहा कि बीमार बकरियों को दवा देने के साथ ही स्वस्थ बकरियांे को भी टीके लगाये जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीमारी से ग्रसित बकरियों को अन्य बकरियों से अलग रखने की किसानों को सलाह दी है.