15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

74 के आंदोलनकारी सम्मानित किये जायेंगे : सूर्यमणि

गढ़वा : जेपी आंदोलनकारी सम्मान समिति द्वारा 1974 के आंदोलन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जायेगा. 31 अगस्त तक आंदोलन से जुड़े लोगों की सूची उपलब्ध करा ली जायेगी. यह जानकारी समिति के संयोजक सह भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष सूर्यमणि सिंह ने दी. बताया कि समिति का सचिव सरयू राय तथा संयोजक उन्हें […]

गढ़वा : जेपी आंदोलनकारी सम्मान समिति द्वारा 1974 के आंदोलन से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जायेगा. 31 अगस्त तक आंदोलन से जुड़े लोगों की सूची उपलब्ध करा ली जायेगी. यह जानकारी समिति के संयोजक सह भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष सूर्यमणि सिंह ने दी.

बताया कि समिति का सचिव सरयू राय तथा संयोजक उन्हें बनाया गया है. वे शुक्रवार को स्थानीय आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि समिति द्वारा झारखंड के सभी 24 जिलों में जिला समन्वयक बनाये जायेंगे, जो आंदोलनकारियों की सूची व समारोह को सफल बनाने में सहयोग करेंगे. इसे लेकर 26 जून को रांची में एक बैठक बुलायी गयी है. सम्मान समारोह तीन अक्तूबर को रांची में किया जायेगा. प्रेस वार्ता में अलखनाथ पांडेय तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश निरंजन सिन्हा उपस्थित थे.

* झामुमो बिकाऊ पार्टी : श्री सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा बिकाऊ पार्टी है. उसने शुरू से ही आंदोलन को बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी, तो झारखंड राज्य का गठन हुआ. इसमें झामुमो का कोई योगदान नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य हित व लोकतंत्र की रक्षा के लिए भाजपा ने झामुमो के साथ मिल कर सरकार बनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें