झामुमो में शामिल हुए कई लोग
18जीडब्ल्यूपीएच13- पार्टी में शामिल लोगों के साथ मिथिलेश ठाकुरगढ़वा. स्थानीय रामदुलारी होटल में झामुमो के कंेद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर की उपस्थिति में बीरबंधा पंचायत के उप मुखिया भरदुल चौधरी राजद छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ वार्ड सदस्य बकरूद्दीन अंसारी के अलावे वनपुरवा के गुलाब साह, तिलदाग के गिरिवर […]
18जीडब्ल्यूपीएच13- पार्टी में शामिल लोगों के साथ मिथिलेश ठाकुरगढ़वा. स्थानीय रामदुलारी होटल में झामुमो के कंेद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर की उपस्थिति में बीरबंधा पंचायत के उप मुखिया भरदुल चौधरी राजद छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ वार्ड सदस्य बकरूद्दीन अंसारी के अलावे वनपुरवा के गुलाब साह, तिलदाग के गिरिवर साव, दशरथ साह, मुनी साह,नंदू साह, रामलखन साव, ठेघन चंद्रवंशी, मुरारी चंद्रवंशी, मुंशी चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी, सूरजन चंद्रवंशी शामिल है. साथ ही इसके अलावा झाविमो छोड़ कर शामिल होनेवालों में प्रेम उरांव, श्री ठाकुर के नाम शामिल है. इस मौके पर परेश तिवारी, धीरंेद्र चौबे, नसीम अख्तर, मदनी खां, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे.