राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी
गढ़वा. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार यादव ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर पार्टी छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शुरू किये गये आंदोलन को कमजोर किया गया. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए सभी का इस्तेमाल किया. लेकिन समय पर किसी का साथ […]
गढ़वा. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार यादव ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर पार्टी छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए शुरू किये गये आंदोलन को कमजोर किया गया. प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए सभी का इस्तेमाल किया. लेकिन समय पर किसी का साथ नहीं दिया. श्री यादव ने कहा कि गिरिनाथ सिंह के प्रदेश अध्यक्ष रहते पार्टी में रहकर गरीबों के लिए संघर्ष करना मुश्किल हो रहा था. इसलिए वे घुटन भरे माहौल से निजात के लिए पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके साथ इस्तीफा देनेवालों में सुदर्शन उरांव, इमामुद्दीन अंसारी, धमेंद्र पासवान, रामनाथ बैठा, रामदुलार यादव आदि शामिल हैं.