समस्याओं का निराकरण जल्द : जेसी राही

गढ़वा नि:शक्त संघ की बैठकगढ़वा. गढ़वा नि:शक्त संघ की बैठक अध्यक्ष जगदीशचंद्र राही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष श्रीराही ने निशक्तों को यह जानकारी दी कि सबों को बैंक खाता खोल कर उसकी छायाप्रति समाज कल्याण पदाधिकारियों को देनी है. जो ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें पेंशन से वंचित होना होगा. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 11:03 PM

गढ़वा नि:शक्त संघ की बैठकगढ़वा. गढ़वा नि:शक्त संघ की बैठक अध्यक्ष जगदीशचंद्र राही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष श्रीराही ने निशक्तों को यह जानकारी दी कि सबों को बैंक खाता खोल कर उसकी छायाप्रति समाज कल्याण पदाधिकारियों को देनी है. जो ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें पेंशन से वंचित होना होगा. इस मौके पर प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि पूर्व में जो मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजी गयी थी, उसपर कार्रवाई के लिए अवर सचिव सत्यनारायण हांसदा ने उपायुक्त को आदेशित किया है, उनकी समस्याओं का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है. बैठक में स्थायी कार्यालय व जागरूकता केंद्र के लिए डीडीसी को आवेदन देने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा शंभुनाथ महतो, असगर अंसारी, शंभु चौधरी, सुभाष कुमार, लव शर्मा, मुमताज खान, दिनेश उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version