ओके….जनता को मूर्ख बनाना बंद करें : सत्येंद्रनाथ
19जीडब्ल्यूपीएच3-शिलान्यास मौके पर संबोधित करते विधायकगढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मेराल प्रखंड के रेजो गांव के महावीर टोला व कांदू टोला में एक-एक लाख रुपये की लागतवाले चौपाल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि को अब चुनाव देख कर दूसरे के हाथों शिलान्यास कराने की याद आ रही है. जनता […]
19जीडब्ल्यूपीएच3-शिलान्यास मौके पर संबोधित करते विधायकगढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मेराल प्रखंड के रेजो गांव के महावीर टोला व कांदू टोला में एक-एक लाख रुपये की लागतवाले चौपाल का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधि को अब चुनाव देख कर दूसरे के हाथों शिलान्यास कराने की याद आ रही है. जनता को मूर्ख बनाने का काम बंद करना होगा. क्योंकि जनता ने पूर्व के जनप्रतिनिधि को दो दशकों तक मौका देकर देख लिया है. शिलान्यास के पश्चात विधायक श्री तवारी ने कई गांवों का दौरा किया. इस अवसर पर कुंदन चंद्रवंशी, मुखिया रामप्रवेश चंद्रवंशी, वंशी मिश्रा, गोपाल राम, प्रमोद राम, विश्वनाथ कुशवाहा, अरविंद शुक्ला, अजय जायसवाल आदि उपस्थित थे.