9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियांे के झुंड ने फसल रौंदा, मवेशी को मारा

फसल व अपनी रक्षा के लिए रातभर जग रहे हैं ग्रामीण 19जीडब्ल्यूपीएच4- हाथियों ने फसल रौंदने के साथ बछड़े को मार डालाधुरकी(गढ़वा). धान की फसल अभी तैयार नहीं हुई है, इसी बीच हर साल की तरह फसलों को नष्ट करने के लिए हाथियों का झुंड इलाके में पहुंच गया. प्रखंड के माचपानी, बरसोती आदि गांवों […]

फसल व अपनी रक्षा के लिए रातभर जग रहे हैं ग्रामीण 19जीडब्ल्यूपीएच4- हाथियों ने फसल रौंदने के साथ बछड़े को मार डालाधुरकी(गढ़वा). धान की फसल अभी तैयार नहीं हुई है, इसी बीच हर साल की तरह फसलों को नष्ट करने के लिए हाथियों का झुंड इलाके में पहुंच गया. प्रखंड के माचपानी, बरसोती आदि गांवों में शनिवार की रात हाथियों के एक झुंड ने उत्पात मचाया. करीब डेढ़ दर्जन किसानों के 20 एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद दिया. साथ ही बरसोती के बिहारी सिंह के बछड़े को मार डाला. हाथियों का झुंड गांव के आसपास ही घूम रहा है, जिसके कारण लोग दहशत में हो गये हैं. रात भर वे मशाल लेकर हाथियों के झुंड से फसल को बचाने व खुद बचने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके कारण इस इलाके के ग्रामीणों को रात भर जागना पड़ रहा है. बरसोती के सावना कोरवा व लोलकी के अजमुद्दीन अंसारी हाथियांे के झुंड के शिकार हो चुके हैं. पीडि़तों में सुखवीर सिंह खरवार, चंद्रदेव सिंह खरवार, विफन सिंह खरवार, धनंजय सिंह खरवार, अखिलेश सिंह खरवार, अवधेश सिंह खरवार, रामजीत सिंह खरवार, बिहारी सिंह खरवार, रामचंद्र सिंह खरवार, महावीर सिंह खरवार, गुलाब सिंह खरवार व पूरन सिंह खरवार शामिल है.वन विभाग को सूचना दी है : बीडीओ धुरकी अंचलाधिकारी रंजीत कुमार लोहरा ने बताया कि हाथियों के झंुड के आने की खबर मिलने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. उन्होंने कहा कि किसानों के नष्ट हुए फसलों का जायजा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें