भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से की मंत्रणा
प्रतिनिधि, गढ़वाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय रविवार की शाम गढ़वा पहंुचे. यहां नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद श्री राय अलखनाथ पांडेय के आवास पर पहुंचे. वहां चाय पीने के बाद परिसदन गये. जहां महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, जिला महामंत्री ब्रजेश […]
प्रतिनिधि, गढ़वाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय रविवार की शाम गढ़वा पहंुचे. यहां नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके बाद श्री राय अलखनाथ पांडेय के आवास पर पहुंचे. वहां चाय पीने के बाद परिसदन गये. जहां महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह, युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष राजू सिंह, जिला महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय, अनिता दत्त सहित कई नेताओं ने उनका स्वागत किया. नेताओं ने विश्रामपुर एवं गढ़वा विधानसभा में चुनाव जीतने को लेकर बातचीत की. रात में रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा पिंडरा स्थित बीएड कॉलेज में प्रदेश अध्यक्ष के लिए डिनर पार्टी दी गयी. जहां काफी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे. श्री राय ने नेताओं से चुनाव की तैयारी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, अलखनाथ पांडेय, जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह, मुकेश निरंजन सिन्हा, कन्हैया चौबे,भगत सिंह, भोला चंद्रवंशी, नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, जय कुमार सिंह, गुरु दत्त, संजय ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.