ममता व कमला का प्रमाण पत्र सही है
गढ़वा. प्रभात खबर के रविवार के अंक में प्रकाशित एएनएम की नियुक्ति में तथ्यों में मिली त्रुटि शीर्षक खबर मंे प्रमाण पत्र फर्जी मिलनेवाले एएनएम में कुमारी आशा सिंह की जगह भूलवश ममता कुमारी का नाम प्रकाशित हो गया है. जबकि ममता कुमारी का प्रमाण पत्र जांच मंे सही पाया गया है. साथ ही एक […]
गढ़वा. प्रभात खबर के रविवार के अंक में प्रकाशित एएनएम की नियुक्ति में तथ्यों में मिली त्रुटि शीर्षक खबर मंे प्रमाण पत्र फर्जी मिलनेवाले एएनएम में कुमारी आशा सिंह की जगह भूलवश ममता कुमारी का नाम प्रकाशित हो गया है. जबकि ममता कुमारी का प्रमाण पत्र जांच मंे सही पाया गया है. साथ ही एक अन्य एएनएम कमला कुमारी का भी प्रमाण पत्र जांच में सही पाया है. आरंभ में इनकी आठ अक्तूबर की जांच रिपोर्ट में गलत ढंग से फर्जी होने की रिपोर्ट दे दी गयी थी. लेकिन बाद में झारखंड नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के रजिस्ट्रार ने अपने पत्रांक 436 दिनांक 10 अक्तूबर 2014 के माध्यम से उपायुक्त को पत्र भेज कर जानकारी दी थी कि कमला कुमारी का प्रमाण पत्र जांच में सही पाया गया है.