खेल के लिए उर्वरा भूमि है गढ़वा: विधायक

सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन20जीडब्ल्यूपीएच17- उदघाटन करते विधायक गढ़वा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से सोमवार को सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामंेट स्थानीय बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में शुरू किया गया. इसका उदघाटन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व किक मार कर किया. इस अवसर पर दर्शकों एवं खिलाडि़यों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन20जीडब्ल्यूपीएच17- उदघाटन करते विधायक गढ़वा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से सोमवार को सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामंेट स्थानीय बालिका मध्य विद्यालय के मैदान में शुरू किया गया. इसका उदघाटन विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व किक मार कर किया. इस अवसर पर दर्शकों एवं खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला खिलाडि़यों के लिए उर्वरा भूमि है. यदि उन्हें मार्गदर्शन एवं मौके मिले, तो वे देशस्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं. इस अवसर पर संघ के सचिव जुनाहुद्दीन खां ने कहा कि पूर्व में प्रखंडवार लीग प्रतियोगिता करा ली गयी है. अब 31 अक्तूबर तक सुपर लीग प्रतियोगिता होगी. इसमंे प्रदर्शन के आधार खिलाडि़यों का जिलास्तर की टीम में चयन किया जायेगा. इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक मिश्रा, उदय नारायण तिवारी, सुधीर वर्मा, धर्मराज भारती, अरविंद दुबे, अरविंद कुमार, जगरनाथ यादव, एसपी यादव, कौशलेश तिवारी, उपेंद्र राम, झाविमो नेता हाजी जऊवाद, नूर आलम अंसार, सलीम जाफर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version