profilePicture

145 परियोजनाकर्मियों ने 194 विद्यालयों की जांच की

हेडिंग़…24 शिक्षक निलंबित, कई का वेतन बंदऔचक निरीक्षण में बंद पाये गये कई विद्यालयगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के 194 सरकारी विद्यालयों के औचक निरीक्षण का अभियान चला कर विद्यालय से फरार दो दर्जन से ज्यादा पारा व सरकारी शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया गया. वहीं करीब एक दर्जन को निलंबित कर दिया गया. मानव संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

हेडिंग़…24 शिक्षक निलंबित, कई का वेतन बंदऔचक निरीक्षण में बंद पाये गये कई विद्यालयगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के 194 सरकारी विद्यालयों के औचक निरीक्षण का अभियान चला कर विद्यालय से फरार दो दर्जन से ज्यादा पारा व सरकारी शिक्षकों का मानदेय बंद कर दिया गया. वहीं करीब एक दर्जन को निलंबित कर दिया गया. मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव के निर्देशानुसार एक टीम बना कर यह अभियान चलाया गया था. अभियान में जिले भर के 145 परियोजनाकर्मियों को लगाया गया था. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एडीपीओ, एपीओ, बीपीओ, बीइइओ, एइ, जेइ आदि को लगाया गया था. अभियान की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सभी 194 विद्यालयों के निरीक्षण के पश्चात काफी त्रुटियां मिली हैं. उन्होंने बताया कि नवप्रावि कोरवाडीह खोरहा टोला के सहायक शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद यादव, उप्रावि उरांव टोला तिलदाग की सहयोगी शिक्षिका, उप्रावि कल्याणपुर के शिक्षक, प्रावि कुशमाहा के शिक्षक सुरेश कुमार, हरिजन टोला जाटा के शिक्षक रामयतन राम, करके बीचला टोला के शिक्षक, पीपरा उमवि की शिक्षिका औलिया खातून, उमवि नवादा के शिक्षक संजय कुमार, कामता प्रावि की शिक्षिका पुष्पा कुमारी, उप्रावि भदुआ के प्रधानशिक्षा मित्र ओमप्रकाश अकेला, मवि ओबरा के शिक्षक वसीर आलम आदि अनुपस्थित थे. इनका मानदेय बंद करते हुए निलंबन की कार्रवाई की गयी है. इसमें पीपरा की पारा शिक्षिका औलिया खातून एक वर्ष से ज्यादा समय से अनुपस्थित थीं. वहीं कामता की शिक्षिका पुष्पा कुमारी एक मई से अनुपस्थित थीं, जबकि खजूरी प्रावि एवं खडि़या टोला तिवारी मरहटिया बंद था. करके बीचला टोला में शिक्षक अनुपस्थित थे, उनके स्थान पर ग्रामीण कक्षा ले रहे थे. मवि उड़सुगी में पढ़ाने के बजाय गप्पे लड़ा रहे शिक्षक प्रदीप राम, सुनील दुबे, सुशील चौबे व सत्यनारायण तिवारी का मानदेय रोक दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version