19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 गो वंशीय पशु जब्त, दो गो तस्कर गिरफ्तार

16 गो वंशीय पशु जब्त, दो गो तस्कर गिरफ्तार

मझिआंव-बिसुनपुरा मुख्य पथ पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन (बीआर26जीबी-6316) से क्रूरता पूर्वक मुंह एवं पैर बंधे हुए 16 गौ वंशीय पशुओं को जब्त कर लिया है. वहीं दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक पशु तस्कर भागने में सफल रहा. थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह चार बजे सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन से गौ वंशीय पशु तस्करी के लिए ले जाये जा रहे हैं. इसके बाद अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचना देते हुए उन्होंने बिशुनपुरा पथ पर बैरिकेड लगाया. इसी बीच देखा गया कि एक सफेद पिकअप बिशुनपुरा की तरफ से आ रही है. इसके बाद उसे रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही वाहन से उतरकर तीन लोग भागने लगे. इनमें से दो लोगों को पकड़ लिया गया. जबकि तीसरा तस्कर अंधेरे में भाग गया. इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया. इसमें एयरटेल का सीम लगा है. मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. वहीं सभी पशुओं को थाना लाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दो लोगों में वाहन चालक भीम कुमार पासवान (पिता शंभू पासवान, ग्राम व थाना कुटुंबा) तथा उमेश पासवान (पिता अर्जुन पासवान, ग्राम बनौली, थाना बारूण) शामिल हैं. दोनों औरंगाबाद (बिहार) के रहनेवाले हैं. इनकी निशानदेही पर भागने वाले तीसरे तस्कर पलामू जिले के हरिहरगंज थाना स्थित अंसारी बीघा गांव निवासी कुदुस अंसारी के पुत्र इमरान अंसारी तथा पिकअप वाहन के मालिक कुल चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें