गढ़वा : गढ़वा-रंका मार्ग पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में 15 स्कूली बच्चे घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. समाचार के अनुसार तुलबुला गांव से विभिन्न स्कूल के बच्चे एक टेंपो से गढ़वा पढ़ने आ रहे थे.
इसी बीच बीरबंधा के पास उनका टेंपो को एक बोलेरो गाड़ी(सीजी9जे-2789) ने पीछे से धक्का मार दिया. इसमें सभी बच्चे जख्मी हो गये. इसमें मॉडल इन्फैंट स्कूल के हकीम अंसारी, मिथिलेश यादव, अरविंद सिंह, फिजा परवीन, खुदीश अंसारी, रजिया कैशर, फारू क अंसारी, जिला शिक्षा निकेतन के कुलदीप यादव, अरविंद रवि, अफजल अंसारी, गोविंद उवि के सहरू प अंसारी, ज्ञान निकेतन के अवधेश सिंह व अरुण रवि का नाम शामिल है. इसके अलावा टेंपो में सवार तुलबुला गांव की प्रमिला देवी व आस्मा बीबी भी घायल हुई है.