30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक होना है श्रीशतचंडी महायज्ञ 21जीडब्ल्यूपीएच7- महावीरी ध्वज स्थापित कराते नीमऋषि त्यागीजी प्रतिनिधि, गढ़वा. शहर के तपोभूमि निमिया स्थान में श्रीश्री 1008 श्रीशतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को महावीरी ध्वज स्थापित किया गया. यज्ञकर्ता श्रीश्री 108 श्री नीमऋषि त्यागीजी महाराज उर्फ मौनी बाबा की उपस्थिति में गायत्री परिवार के संतन मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज स्थापना की. इस मौके पर यज्ञ मंडली के ब्रह्मचारीजी महाराज, दशरथ शरण देवदास, तांत्रिक बाबा बालक दास, रामदास बाबा, भंडारीजी महाराज, स्थानीय लोगों में बिगु प्रसाद, राजेश कुमार, नंदलाल प्रसाद, विक्की कुमार, बंशी प्रसाद केसरी, बच्चा लाल सिंह, कपिल राम, सूरज कुमार, सन्नी कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर ब्रह्मचारीजी महाराज ने कहा कि तपोभूमि निमिया स्थान में श्री नीमऋषि त्यागीजी महाराज द्वारा 30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक सात दिवसीय श्रीशतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ में आचार्य के रूप में मिथिला के पंडित संजय महाराज शास्त्रीजी तथा प्रवचनकर्ता के रूप में जनकपुर धाम के परमानंद महाराजजी शामिल होंगे. महावीरी ध्वज स्थापना के साथ ही शतचंडी महायज्ञ की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि नीमऋषि त्यागीजी का यह 108वां एवं अंतिम यज्ञ होगा. इसलिए इस यज्ञ का खास महत्व होगा.
यज्ञ को लेकर महावीरी ध्वज स्थापित
30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक होना है श्रीशतचंडी महायज्ञ 21जीडब्ल्यूपीएच7- महावीरी ध्वज स्थापित कराते नीमऋषि त्यागीजी प्रतिनिधि, गढ़वा. शहर के तपोभूमि निमिया स्थान में श्रीश्री 1008 श्रीशतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को महावीरी ध्वज स्थापित किया गया. यज्ञकर्ता श्रीश्री 108 श्री नीमऋषि त्यागीजी महाराज उर्फ मौनी बाबा की उपस्थिति में गायत्री परिवार के संतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement