profilePicture

एसपी के स्थानांतरण रुकने से खुशी

21जीडब्ल्यूपीएच17- सुधीर कुमार झा की तसवीरगढ़वा. गढ़वा एसपी सुधीर कुमार झा का स्थानांतरण रुकने पर लोगों में खुशी देखी जा रही है. श्री झा के हंसमुख व मिलनसार व्यक्तित्व से गढ़वा जिले के लोग काफी प्रभावित हैं. एसपी श्री झा के काफी कम दिनों में स्थानांतरण कर दिये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:03 PM

21जीडब्ल्यूपीएच17- सुधीर कुमार झा की तसवीरगढ़वा. गढ़वा एसपी सुधीर कुमार झा का स्थानांतरण रुकने पर लोगों में खुशी देखी जा रही है. श्री झा के हंसमुख व मिलनसार व्यक्तित्व से गढ़वा जिले के लोग काफी प्रभावित हैं. एसपी श्री झा के काफी कम दिनों में स्थानांतरण कर दिये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में सरकार के प्रति क्षोभ देखा जा रहा था. लेकिन पुन: मंगलवार को जब लोगों को श्री झा के स्थानांतरण रुकने की जानकारी अखबार के माध्यम से मिली, तो वे काफी खुश दिखे. ऐसे लोगों का कहना था कि श्री झा ने अपने कार्यकाल में यहां घटित सभी घटनाओं का सफलतापूर्वक न सिर्फ उदभेदन किया, बल्कि नक्सल गतिविधि व पेशेवर अपराध पर नियंत्रण करने में भी सफलता पायी. उन्हें गढ़वा में अभी ओर रहने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version