चिनिया व गढ़वा की टीम बराबरी पर
गढ़वा. गढ़वा फुटबॉल संघ की ओर से कन्या मवि के मैदान में सुपर लीग प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को गढ़वा व चिनिया के बीच खेला गया मैच बराबरी पर रहा. अंतिम समय तक दोनों में से किसी टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके. इसके पूर्व शिक्षक नेता अशर्फी राम ने खिलाडि़यों से […]
गढ़वा. गढ़वा फुटबॉल संघ की ओर से कन्या मवि के मैदान में सुपर लीग प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को गढ़वा व चिनिया के बीच खेला गया मैच बराबरी पर रहा. अंतिम समय तक दोनों में से किसी टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके. इसके पूर्व शिक्षक नेता अशर्फी राम ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर इसका उदघाटन किया. रेफरी की भूमिका अरविंद कुमार, कौशलेश तिवारी एवं जितेंद्र राम ने किया. इस अवसर पर सुधीर वर्मा, धर्मराज भारती, एचके गिलानी, चंद्रदेव सिंह, मुमताज अहमद खान, जगरनाथ राम आदि उपस्थित थे.