सात बूथ बढ़ाने की मांग
सगमा(गढ़वा). बहुजन समाज पार्टी ने सगमा प्रखंड में सात पोलिंग बूथ बढ़ाने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि प्रखंड के दुसइया पोलिंग बूथ को हटाकर झुनका गांव का अलग बूथ बनाया गया. जबकि कटहर कला बूथ से अलग कर गदहवा टोला का बूथ बनाया […]
सगमा(गढ़वा). बहुजन समाज पार्टी ने सगमा प्रखंड में सात पोलिंग बूथ बढ़ाने की मांग की है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि प्रखंड के दुसइया पोलिंग बूथ को हटाकर झुनका गांव का अलग बूथ बनाया गया. जबकि कटहर कला बूथ से अलग कर गदहवा टोला का बूथ बनाया जाये. इसी तरह उन्होंने बीरबल गांव में दो अलग बूथ बनाने, शारदा गांव से हटाकर लोलदी गांव में अलग बूथ बनाने की मांग की है. आवेदन में राहत अंसारी, रामनाथ यादव, ललित तुरिया, गुलमोहम्मद अंसारी आदि के हस्ताक्षर हैं.