जी2…29 वर्ष का इंतजार खत्म हुआ : गिरिनाथ सिंह
22जीडब्ल्यूपीएच1- शिलान्यास करतीं अन्नपूर्णा देवीप्रतिनिधि,गढ़वा. चिनिया प्रखंड स्थित चिरका जलाशय योजना से 12 किलोमीटर लंबी पक्की नहर का निर्माण 11.64 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. यहां के लोगों के 29 वर्षो का सपना अब साकार होनेवाला है. उक्त बातें पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने शिलान्यास के बाद संबोधित […]
22जीडब्ल्यूपीएच1- शिलान्यास करतीं अन्नपूर्णा देवीप्रतिनिधि,गढ़वा. चिनिया प्रखंड स्थित चिरका जलाशय योजना से 12 किलोमीटर लंबी पक्की नहर का निर्माण 11.64 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. यहां के लोगों के 29 वर्षो का सपना अब साकार होनेवाला है. उक्त बातें पूर्व विधायक सह राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने शिलान्यास के बाद संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि चिनिया के किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए वर्ष 1985 में चिरका जलाशय योजना का निर्माण कराया गया था. तब से यहां के लोगों द्वारा नहर निर्माण की मांग की जा रही थी. उनके प्रयास से जल संसाधन मंत्री व मुख्यमंत्री ने उक्त नहर के निर्माण की मंजूरी दी है. इस नहर के बन जाने से प्रखंड के चार गांव डोल, चपकली, राजबांस व छतैलिया के एक हजार हेक्टेयर भिूम सिंचित होगी. उन्होंने कहा कि चिनिया के लोगों से उनका खास लगा रहा है. यह कार्य यहां के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. उन्होंने कहा कि विरोधी कुछ नहीं कर सके तो दुष्प्रचार करने में लगे हुए हैं. जिसे जनता अच्छी तरह से जानती है. इस मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर साह, जिलाध्यक्ष शंभू चंद्रवंशी, संजय कांस्यकार, अरविंद मिश्रा, पूर्व सांसद जोरावर राम, नंदगोपाल यादव, भिखम चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव डॉ एमएन सिद्दिकी, जमीरूद्दीन अंसारी,जिप सदस्य मंुगा सिंह, रामवृक्ष यादव, अयूब अंसारी, वीरेंद्र यादव, रशीद मंसूरी, मुखिया सीता देवी, बीडीसी संगीता देवी, सीओ शशिकांत सिनकर, बीडीओ रूपेश कुमार, बासदेव यादव, सूर्यनारायण यादव, वरूण कुमार यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.