जी…आगजनी पीडि़त को भाजपा नेता ने सहयोग किया
22जीडब्ल्यूपीएच10- आगजनी पीडि़त का हाल पूछते अलखनाथ पांडेयप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव मंे आगजनी में विजय पासवान के घर जलने के बाद बुधवार को भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय परिहारा गांव पहुंच कर पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर उसे 4500 रुपये की सहयोग राशि दी. इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि […]
22जीडब्ल्यूपीएच10- आगजनी पीडि़त का हाल पूछते अलखनाथ पांडेयप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव मंे आगजनी में विजय पासवान के घर जलने के बाद बुधवार को भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय परिहारा गांव पहुंच कर पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर उसे 4500 रुपये की सहयोग राशि दी. इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा मिलनेवाली अन्य सुविधा भी वे दिलवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि परिहारा गांव में एक भी चापानल नहीं है. लोग बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं. अगर विजय पासवान के घर के आसपास एक भी चापानल होता, तो आगजनी के बाद उसे बुझाया जा सकता था. लेकिन यहां के लोगों को पीने का पानी हीं नहीं मिल रहा है तो आग कहां से बुझायेंगे. इस मौके पर भाजपा नेता जवाहर पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.