जी… विकास कार्य को गति प्रदान की है : सत्येंद्रनाथ तिवारी

22जीडब्ल्यूपीएच4- ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारीगढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने आज गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने ग्रामीणों को अपनी पांच वषोंर् के कार्यकाल में किये गये विकास कायोंर् को बताया. श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने 20 वषोंर् के अवरुद्ध विकास को गति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:02 PM

22जीडब्ल्यूपीएच4- ग्रामीणों के साथ बैठक करते विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारीगढ़वा. विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने आज गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने ग्रामीणों को अपनी पांच वषोंर् के कार्यकाल में किये गये विकास कायोंर् को बताया. श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने 20 वषोंर् के अवरुद्ध विकास को गति देने का काम किया है. विधायक कोटे की एक- एक राशि को खर्च कर विकास कार्य करने का काम किया है. जबकि पहले इसे जनता से दूर एक प्रतिष्ठान विशेष पर खर्च किया जाता था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरवाडीह के जर्जर पथ एवं टेढ़वा पार पुल निर्माण की स्वीकृ ति मिल चुकी है. जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन के मरम्मत एवं ट्रांसफारमर की समस्या को रखा. जिसे उन्होंने शीघ्र पुरा करने का आश्रवासन दिया. विधायक श्री तिवारी ने ग्रामीणों को चबुतरा एवं सड़क बनाने के लिए अपनी ओर से सहयोग राशि उपलब्ध करायी. इस अवसर पर लालजी राम, संजय राम, सहारे हुसैन, शाहीद अंसारी, जमरूद्दीन अंसारी, दिनेश चौधरी, इमाम अली अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version