पारा शिक्षकों की समस्याएं सुलझायें
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की22जीडब्ल्यूपीएच12- प्रेसवार्ता करते सूर्यदेव तिवारीप्रतिनिधि, गढ़वा. झारखंड राज्य सहयोगी पारा शिक्षक/शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि दीपावली व छठ महापर्व के मौके पर भी आंदोलन के बावजूद पारा शिक्षकों के मानदेय के मसले को सरकार ने हल नहीं किया. यह सरकार की संवेदनहीनता है. […]
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता की22जीडब्ल्यूपीएच12- प्रेसवार्ता करते सूर्यदेव तिवारीप्रतिनिधि, गढ़वा. झारखंड राज्य सहयोगी पारा शिक्षक/शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि दीपावली व छठ महापर्व के मौके पर भी आंदोलन के बावजूद पारा शिक्षकों के मानदेय के मसले को सरकार ने हल नहीं किया. यह सरकार की संवेदनहीनता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार की लड़ाई आर-पार की होगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन की अगली कड़ी में 21 अक्तूूबर से राजभवन रांची के समक्ष पारा शिक्षकों का धरना व प्रदर्शन जारी है. 25 अक्तूबर को गढ़वा एवं लातेहार के पारा शिक्षक इसमें भाग लेंगे. उन्होंने जिले के पारा शिक्षकों से अपील किया है कि 24 अक्टूबर को इंटरसिटी एक्सप्रेस से रांची पहुंचकर आंदोलन का समर्थन करें. श्री तिवारी ने कहा है कि चुनाव के पूर्व यदि उनकी मांगों पर सार्थक पहल नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में हेमंत सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संघ को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कोई समझौता हुआ नहीं और लोग सम्मान समारोह मना रहे हैं. प्रेसवार्ता में करीब अंसारी, अमित कुमार सिंह, आदित्य प्रसाद गुप्ता, अंबिका चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद यादव, ईश्वरी यादव, प्रमोद कुमार पांडेय, इंद्रदेव महतो, संजय चौबे आदि उपस्थित थे.