परीक्षाफल का वितरण किया गया
22जीडब्लयूपीएच5- परीक्षाफल का वितरण करते निदेशक गढ़वा. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में फस्ट सेमेस्टर का परीक्षा का परीक्षाफल वितरित किया गया. इसको लेकर आज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. फस्ट सेमेस्टर परीक्षा में जुनियर वर्ग में ऋषिका क ो प्रथम, रणवीर को द्वितीय तथा पूर्णिमा को तृतीय एवं सीनियर […]
22जीडब्लयूपीएच5- परीक्षाफल का वितरण करते निदेशक गढ़वा. बीएसकेडी पब्लिक स्कूल में फस्ट सेमेस्टर का परीक्षा का परीक्षाफल वितरित किया गया. इसको लेकर आज विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. फस्ट सेमेस्टर परीक्षा में जुनियर वर्ग में ऋषिका क ो प्रथम, रणवीर को द्वितीय तथा पूर्णिमा को तृतीय एवं सीनियर वर्ग में राहुल को प्रथम, सुशांत को द्वितीय तथा ऋतिक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इस अवसर पर निदेशक संजय सोनी, शिक्षक राजीव चौधरी, पीपी जायसवाल, आस्था सिंह, रीना चंद्रवंशी, अभयजी, रामाकांतजी, रूक्मिी द्विवेदी, एसके सिन्हा आदि उपस्थित थे.